Search

साहिबगंज : अवैध शराब पर रोक लगाएं, वारंटियों को गिरफ्तार करें- आईजी

Sahibganj : संथाल परगना क्षेत्र के आईजी कांति कुमार बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन में मेजर की अगुवाई में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विधानसभा चुनाव शांति व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाएं. शराब के धंधेबाजों पर नजर रखें और उन्हें गिरफ्तार करें. विधानसभा चुनाव से पहले वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. अवैध हथियार रखने वालों को भी पकड़कर जेल में डालें. आईजी ने पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत करने, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने व दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव के दौरान जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. अर्ध सैनिक बल पहले से ही मुस्तैद हैं. सरकार से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है. मतदान के दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर फोर्स की तैनाती सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय, सभी एसडीपीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/modi-cabinet-approves-prime-minister-vidya-lakshmi-yojana-loan-up-to-ten-lakhs-to-students/">प्रधानमंत्री

विद्या लक्ष्मी योजना पर मोदी कैबिनेट की मुहर, छात्रों को दस लाख तक का ऋण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp