Search

साहिबगंज : बरहरवा थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रक को किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Sahibganj : साहिबगंज जिले में एक तरफ़ ईडी का एक्शन, दूसरी तरफ खनन टास्क फोर्स की छापेमारी अपनी गति में है. बावजूद इसके पत्थर और बालू का अवैध खनन और परिवहन भी अपनी रफ़्तार से चल रहा है. 1 अगस्त की देर शाम बरहरवा थाना पुलिस ने रिसोड चेकपोस्ट के पास छापेमारी करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रक को जब्त किया. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या एनएल 01 एसी 6775 से अवैध बालू पश्चिम बंगाल में तस्करी की जानी थी. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को देखते ही ट्रक का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया. जब्त ट्रक को चेकपोस्ट में तैनात बरहरवा थाना एएसआई विक्रम कुमार और अंचलकर्मी की देख रेख में खड़ी की गई. बरहरवा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक में ज़रूरी कागज़ात नहीं मिले. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज़ की गई. यह">https://lagatar.in/sahibganj-fir-on-7-in-the-case-of-assault-and-molestation-in-piyarpur-radhanagar/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : राधानगर के पियारपुर में मारपीट व छेड़खानी मामले में 7 पर एफआईआर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp