Search

साहिबगंज : अवैध शराब के साथ बरहरवा आरपीएफ ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Sahibganj : मालदा रेलवे सबडिवीजन अंतर्गत आने वाले बरहरवा रेलवे स्टेशन में 21 अगस्त की देर रात अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ़्तार किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना-मालदा एक्सप्रेस के कोच संख्या डी 6 में सुरक्षा कर्मियों के साथ छापेमारी कर अवैध शराब की 105 बोतले और बियर की 6 बोतलों के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ दबोचा गया. गिरफ्तार युवक सन्नी कुमार और पीयूष कुमार बिहार के मुंगेर जिले का रहगने वाला है. बरामद किए गए अवैध शराब को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर बिधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-warranty-matahar-sheikh-arrested-from-piarpur-sent-to-jail/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : पियारपुर से वारंटी मताहार शेख गिरफ्तार, भेजा गया जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp