Sahibganj : साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ पवन कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में 25 फरवरी तक चलने वाले एमडीए व एलसीडीसी कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि तालझारी प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 25 फरवरी तक घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा रही है. उन्होंने सभी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र के सभी लोगों को दवा खिलाने का निर्दे दिया. कहा कि एक भी योग्य व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए.
बताया गया कि प्रखंड में अब तक कुल 3781 लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है. चिकित्सा प्रभारी ने कहा की शून्य से डेढ़ महीने तक के छूटे हुए सभी बच्चों को चिहिनित कर उन्हें पेंन्टा-1 वैक्सीन दें. मौके पर बीपीएम विजय राम, बीएएम देवनारायण रविदास, केटीएस अभिषेक कुमार, कुष्ठ पर्यवेक्षक पवन कुमार वर्मा, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर विकास शर्मा, एसटीएस कुणाल हांसदा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : प्रश्नपत्र लीक मामले पर आजसू ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग