Search

साहिबगंज : बीईईओ ने 78 सहायक शिक्षकों से मांगा सपष्टीकरण

Sahibganj : बोरियो प्रखण्ड के बीईईओ जलेश्वर साह ने 22 अक्टूबर को प्रखंड के 78 सहायक शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. सभी शिक्षकों से 18 अक्टूबर को बायोमैट्रिक हाजिरी नहीं बनाने पर ये स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीईईओ ने पीएस भुरकुंडा के सुनील हेम्ब्रम, प्लस टू एचएस बोरियो के मो.इफ्तखार आलम, जय प्रकाश पंड़ित, एमएस बीचपुरा के भागवत रजवार, एमएस ईंचाटांड की संतोषिनी हेम्ब्रम, एमएस बड़ा पचगढ़ की पूनम कुमारी यूपीजी पीएस पत्थरघट्टा के तेरेसा हेम्ब्रम, एमएस लोहंडा के रेणु सिन्हा सहित 78 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण का जबाव साक्ष्य के साथ दो दिनों के अंदर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-co-filed-a-case-against-the-crusher-operator/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : सीओ ने क्रशर संचालक पर दर्ज कराया मुकदमा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp