Search

साहिबगंज : राजमहल में कन्हैयास्थान के पास मुन्नापटाल गंगा घाट से 6 हजार सीएफटी गिट्टी समेत बड़ी नाव जब्त

Sahibganj : जिले में सड़कों के साथ-साथ नदियों के ज़रिए भी गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा है. राजमहल अंचलाधिकारी प्रीतिलता किस्कू ने 5 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे कन्हैयास्थान के निकट मुन्नापटाल गंगा घाट से तकरीबन छह हजार सीएफटी गिट्टी समेत एक बड़ी नाव को जब्त किया. गिट्टी नाव से बंगाल भेजा जा रहा था. लोगों की सूचना पर सीओ ने दी दस्तक सीओ प्रीतिलता किस्कू ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुन्नापटाल गंगा घाट पर एक बड़ी नाव में गिट्टी बंगाल भेजने की तैयारी चल रही है. मौके पर पहुंची तो गंगा घाट पर नाव में कुछ लोग गिट्टी लोड कर रहे थे. उन्हें देखकर गिट्टी लोड कर रहे सभी मजदूर भाग खड़े हुए. मौके से नाव और करीब 6 हजार सीएफटी गिट्टी को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. राजमहल थाने में मामले से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज़ करवाई गई. कार्रवाई के दौरान मौके पर एएसआई नवल कुमार औरराजस्व कर्मचारी ऋषिकेश झा उपस्थित थे. खेल के पीछे स्थानीय पत्थर माफ़िया मुन्नापटाल गंगा घाट से पिछले कई दिनों से नाव से गिट्टी बंगाल भेजा जा रहा है. इस खेल में कुछ पत्थर माफिया की संलिप्ता बतायी जाती है. बताते चलें कि जिले में इन दिनों अवैध पत्थर खनन और परिवहन की जांच ईडी कर रही है. इसे देखते हुए प्रशासन भी रेस है. लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-district-mining-task-force-will-be-in-action-against-illegal-mining/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : अवैध खनन के ख़िलाफ़ एक्शन में रहेगी जिला खनन टास्क फोर्स [wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp