Sahibganj : साहिबगंज-दुमका मुख्य मार्ग पर बरहेट थाना क्षेत्र के छोटा कदमा गांव के समीप सोमवार को टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक पाडेरबथान निवासी हीरू मुर्मू की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसकी पत्नी लुखी व एक अन्य व्यक्ति डोके मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टेंपो धर्मपुर से बरहेट की ओर आ रहा था, जबकि बाइक बरहेट से पाडेरबथान की ओर जा रही थी. घटना के बाद टेंपो चालक भाग निकला. हेल्प क्लब छोटा कदमा के अध्यक्ष सरफराज अंसारी की सूचना पर बरहेट थाना के एएसआई महानंद ओझा जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचाया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : ईडी की जांच में हेमंत सोरेन और विनोद सिंह का 201 पन्ने का चैट आया सामने