Sahibganj : साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत हो गई. दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी बेगमगंज के फुटानीबाजार सीताराम टोला निवासी मोजामिल शेख का पुत्र रफीक शेख बाइक से मीरनगर गया था. वापस लौटने के क्रम में उधवा-सिरासीन सड़क पर सिंह बागान के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद बाइक पलट गई, जिसमें बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर का पहिया बाइक चालक के कमर व पैर के ऊपर चढ़ गया. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे आलम को गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रफीक शेख को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरे घायल का इलाज निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. ट्रैक्टर का मालिक बेगमगंज का ही रहने वाले है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक रफीक शेख का शव घर नहीं पहुंचा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह भी पढ़ें : अमरनाथ">https://lagatar.in/amarnath-yatra-schedule-released-devotees-will-be-able-to-visit-baba-barfani-from-july-3-to-august-9/">अमरनाथ
यात्रा का शेड्यूल जारी, श्रद्धालु 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर पायेंगे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
साहिबगंज : राधानगर में ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक घायल

Leave a Comment