साहेबगंज : हाईवा की चपेट में आकर बाइक चालक घायल

Barharwa (Sahibganj) : उधवा- राजमहल मुख्य मार्ग पर फुलवरिया मोड़ के पास हाईवा की चपेट में आकर एक बाइक चालक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान लखीपुर निवासी सुशांत कुमार घोष (18 वर्षीय) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सुशांत राजमहल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान फुलवरिया मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. सुशांत को परिजनों और राहगीरों की मदद से अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इस घटना में उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी संबंधित थाना की पुलिस को दे दी गयी है.
Leave a Comment