Search

साहिबगंज : बिनोद बने आदिवासी कल्याण छात्रावास के नायक

सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए लक्ष्मण टुडू
Sahibganj : आदिवासी कल्याण छात्रावास साहिबगंज के छात्रों के बीच वर्ष 23-24 के लिए छात्र नायक एवं सचिव का चुनाव नौ जुलाई को संपन्न हुआ. चुनाव में कुल 1034 वोट डाले गए. जिसमें 442 वोट प्राप्त कर विनोद मुर्मू छात्र नायक बने. लुकेश सोरेन 312 वोट के साथ दूसरे और सुनील किस्कू 280 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं छात्र सचिव पद पर लक्ष्मण टुडू निर्विरोध निर्वाचित किए गए. निर्वाचक मंडल के चुनाव आयुक्त अजय टुडू, पूर्व छात्र नायक मनोहर टुडू और छात्र सचिव बाबूधन टुडू की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में चुनाव आयुक्त सदस्य सुमित सोरेन, सुमित मुर्मू, अविनाश मरांडी, प्रेम मुर्मू, सावन मुर्मू का अहम योगदान रहा. यह">https://lagatar.in/sahibganj-two-arrested-in-sumit-yadav-and-his-wifes-murder-case/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : सुमित यादव व उनकी पत्नी की हत्या मामले में दो गिरफ्तार [wpse_comments_template] विजेताओं के साथ आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp