Sahibganj : राजमहल के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने रविवार को उधवा में सिनेमाघर के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में जनता एनडीओ को 400 से अधिक सीटें देने जा रही है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. राजमहल लोकसभा में भी इस बार कार्यकर्त्ताओं की मेहनत और लगन से कमल खिलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर पीएम मोदी की नीतियों से लोगों को अवगत कराने की अपील की. मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रताप राय, विधानसभा संयोजक कार्तिक साह, ओबीसी मोर्चा के ज़िलाअध्यक्ष धनंजय मंडल, देवाशीष मालाकार, सुनील प्रामाणिक, काजू मालिक, मधु मंडल, मनोज भगत, विक्रम सरकार, विजय मंडल, हीरामन पासवान आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]