- नशे की हालत में पुल से गिरकर मौत की आशंका
Sahibganj : शहर के तलवन्ना के पास गोपालपुल के नीचे बड़े नाले से शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान भरतिया कॉलोनी निवासी दिलीप झा (55 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों ने नाले में शव को औंधे मुंह पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गये.
व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया से युवक नशे की हालत में पुल से गिर गया होगा, जिससे सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी. हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही चलेगी.
दिलीप झा के बेटे सुमित झा ने बताया कि रात में पापा घर नहीं आये. काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद सुबह पता चला कि गोपालपुल में उनके पिता का शव मिला है.
Leave a Comment