Sahibganj : तालझारी प्रखंड के तालझारी महाराजपुर मुख्य पथ पर मिशन तलाब के नजदीक सोमवार की देर शाम बाइक व ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक कुंदन कुमार ठाकुर और ऑटो चालक कबीर शेख गंभीर रूप से जख़्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक सवार कुंदन कुमार ठाकुर नशे की हालत में था. हादसे में कुंदन का दाहिना पैर और दाहिना हाथ टूट गया. ऑटो चालक कबीर शेख की भी दाहिनी कलाई टूट गयी. स्थानीय निवासी लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सूचना मिलते ही तालझारी थाना के एसआई कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु की. यह">https://lagatar.in/sahibganj-99-9-percent-of-annual-target-of-revenue-collection-achieved/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : राजस्व संग्रहण के वार्षिक लक्ष्य का 99.9 प्रतिशत हासिल [wpse_comments_template]
साहिबगंज : बाइक एवं ऑटो के भिड़ंत में दोनों चालक घायल

Leave a Comment