Search

साहिबगंज : बरहरवा के अवैध ईट भट्ठों पर चला बुलडोजर

Sahibganj : जिला टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार को बरहरवा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन ईंट भट्ठों को ध्वस्त कर दिया. राजमहल एसडीओ रौशन कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बरहरवा-फरक्का एनएच 80 किनारे स्थित मोगलपाड़ा गांव के निकट अवैध रूप से संचालित राज ब्रिक्स, नजहर एवं डायमंड नामक ईंट भट्ठा को ध्वस्त कर दिया. इसे भी पढ़ें - 24">https://lagatar.in/2-lakh-35-thousand-new-cases-of-corona-in-24-hours-871-deaths-20-lakh-active-cases-reached/">24

घंटे में कोरोना के 2 लाख 35 हजार नये मामले, 871 मौतें, 20 लाख पहुंचे एक्टिव केस

  मालिक ने कोई कागजात नहीं दिखाया

एसडीओ रौशन कुमार ने बरहरवा थाना क्षेत्र में संचालित राज ब्रिक्स, नजहर और डायमंड ईंट भट्ठा की जांच की, इस दौरान ईंट भट्ठा मालिकों से आवश्यक कागजात की मांग की गई. मालिक ने कोई कागजात नहीं दिखाया. ईंट पकाने के लिए लाये गये कोयला का कागजात भी नहीं था. ईंट भट्ठा के साथ- साथ कोयला भी अवैध पाया गया. इसे भी पढ़ें - सपा">https://lagatar.in/sp-leader-azam-khans-son-abdullah-azam-fears-up-police-deployed-in-his-security-can-shoot-at-any-time/">सपा

नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को डर, उनकी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस कभी भी गोली  मार सकती है

 15 ईंट-भट्ठा को चिह्नित किया गया है

साहिबगंज जिला प्रशासन ने बरहरवा थाना क्षेत्र में और 15 ईंट-भट्ठा को चिह्नित किया है. उनको बंद करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक बरहरवा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अवैध ईंट भट्ठे चल रहे हैं. सभी की चिमनी 70-80 फीट ऊंची है. इनका निर्माण एक दिन में नहीं हुआ है. खुलेआम यह चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-woman-accuses-csp-operator-of-illegal-withdrawal-from-account/">कोडरमा

: महिला ने सीएसपी संचालक पर लगाया खाते से अवैध निकासी का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp