Search

साहिबगंज : एनएच भूमि अधिग्रहण और पीएम किसान निधि योजना को लेकर शिविर आयोजित

Sahibganj : उधवा प्रखण्ड के पश्चिमी उधवा पंचायत भवन में 20 अगस्त को एनएच भूमि अधिग्रहण, सुखाड़ तथा पीएम किसान निधि के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. सीओ विक्रम महली और मुखिया बानु बेगम की उपस्थिति में पंचायत सचिवालय में एनएच 80 भूमि अधिग्रहण से जुड़े दस्तावेज, पीएम किसान निधि संबंधित कागजात और सुखाड़ प्रभावित किसानों से जमीन का ज़रूरी द्सतावेज़ लिये गये. प्रज्ञा केंद्र में पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लाभुकों का ई-केवाईसी कराया गया. सीओ विक्रम महली ने फोरलेन चौड़ीकरण में रैयतों से भूमि अधिग्रहण में मुआवजा के लिए ज़रूरी कागजात जमा करने की अपील की. साथ ही सुखाड़ के चपेट आए किसानों से नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने का भी आग्रह किया. शिविर में सुखाड़ के पांच आवेदन, एनएच से दो आवेदन और पीएम किसान सम्मान निधि के दो आवेदन जमा किये गये. मौके पर यसीन शेख़, अब्दुल हक़, बबलू मंडल, अशरफ़ अली, जमील अख्तर, रेजाउल हक़, अशफ़ाक आलम आदि थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-notice-to-beneficiary-to-complete-pending-pm-house-till-september-15/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : लाभुकों को 15 सितंबर तक लंबित पीएम आवास पूर्ण करने का नोटिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp