Search

साहिबगंज : बिजली चोरी मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज

Sahibganj : उधवा प्रखण्ड में 9 सितंबर को बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार भगत के नेतृत्व में विशेष भियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए अवैध बिजली चोरी मामले में आठ लोगों पर प्रथामिकी दर्ज़ करवाई गई. जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने उधवा प्रखंड के इंग्लिश गांव के मुस्तफा शेख, सेराजुल शेख और कटहलबाड़ी भट्टा के पनोरदी शेख, अफजल शेख, जियाउल शेख, जिमरत अली, हबीउर रहमान के घर में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. कनीय विद्युत अभियंता दामोदर कुमार रंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त सभी लोग अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाये गये. राधानगर पुलिस ने कनीय विद्युत अभियंता के बयान पर थाना कांड 195/22 भादवि की धारा 135, 138 के तहत मुस्तफा शेख समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. विभाग की टीम ने अलग से जुर्माना भी लगाया है. छापेमारी दल में लाइनमैन लक्ष्मण साहू, बिजली मिस्त्री पूरन साहा, बरकत शेख, अरूण मंडल सहित अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-janta-darbar-on-12th-september-in-patna-and-15th-september-in-barhait-block/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : पतना में 12 और बरहेट प्रखंड में 15 सितंबर को जनता दरबार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp