अब राजमहल में मिलेगी कई तरह की चिकित्सीय जांच की सुविधा
Sahibganj : अनुमण्डलीय अस्पताल राजमहल में बायो केमिस्ट्री लैब में 18 अगस्त को सीबीसी मशीन का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉo अरविन्द कुमार, उपाधीक्षक डॉo उदय टुडू व जिला वीबीडी सलाहकार डॉo सत्तीबाबू डाबडा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस बायोकेमिस्ट्री लैब में सीबीसी, मशीन से सभी तरह की जाँच की जाएगी. विदित हो कि अब से पहले डेंगू मरीजों के रक्त को जांच के लिए साहिबगंज ले जाना पड़ता था, लेकिन अनुमण्डलीय अस्पताल राजमहल में इस मशीन के लग जाने से यह जांच यहीं हो जायेगा. उद्घाटन के मौके पर मज़हर हबीब, सचीन कुमार, शंकर सिंह आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=733275&action=edit">यहभी पढ़ें: अवैध खनन के उगाही के पैसे मुख्यमंत्री के खाते में जाते हैं- बाबूलाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment