Search

साहिबगंज: लूट के 1.40 करोड़ बरामद करना चुनौती, बरहड़वा इलाके में कैंप कर रही पुलिस

Sahibganj: पश्चिम बंगाल के फरक्का जिला के एनटीपीसी चौक स्थित एक्सिस बैंक से बीते 13 अप्रैल को करीब दो करोड़ की लूट की घटना हुई थी. इस घटना को अंजाम देने में साहिबगंज जिले के अपराधी गिरोह का हाथ सामने आया है, इस क्षेत्र के अपराधियों की भूमिका सामने आने के बाद वहां की पुलिस ने बरहड़वा व उधवा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. फरार अपराधियों के पास अब भी बैंक से लूटे गए 1.40 करोड़ रुपए हैं. पुलिस के लिए इस रकम को शीघ्र बरामद करना बड़ी चुनौती है. इसे भी पढ़ें - उत्तरी">https://lagatar.in/storm-in-assam-amid-scorching-heat-in-northern-states-rain-wreaked-havoc-14-people-died/">उत्तरी

राज्यों में भीषण गर्मी के बीच असम में तूफान-बारिश ने कहर बरपाया, 14 लोगों की मौत की खबर

तीन आरोपी को 55 लाख रुपए के साथ पकड़ा था

लूट की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साहिबगंज जिले के तीन अपराधियों को 55 लाख रुपए के साथ पकड़ा था. तीनों राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी नंबर नौ का रहने वाले हैं. तीनों से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ है.

पश्चिम बंगाल की पुलिस कर रही है कैंप

फरक्का थाना पुलिस की टीम एसआइ मिलन मल्लिक के नेतृत्व में बरहड़वा थाना क्षेत्र में लगातार कैम्प कर रही है. टीम ने शनिवार को लालमाटी गांव में स्थित धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. फुटानी मोड़ व उसके आसपास के इलाके में सड़क किनारे स्थित दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. फरक्का पुलिस को खबर है कि वारदात के बाद दो बाइक पर सवार पांच अपराधकर्मी सीमा की ओर भागा है. पुलिस बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुटी है. इसे भी पढ़ें – गैंगस्टर">https://lagatar.in/jharkhand-news-gangster-prince-khan-challenged-the-ssp-shared-the-photo-playing-the-bridge-wrote-there-is-a-disaster-on-my-bread/">गैंगस्टर

प्रिंस खान ने SSP को दी चुनौती, पुल खेलते फोटो किया शेयर, लिखा- मेरी रोटी पर आफत है…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp