कहा, वीर शहीदों की धरती है झारखंड, 16434.841 लाख की योजनाओं की दी सौगात
Sahibganj : संथाल हूल क्रांति दिवस की 167वीं वर्षगांठ पर सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के पचकठिया में शहीद स्थल पर शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर विधिवत पूजा की. इसके बाद मुख्यमंत्री शहीदों की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचे. जहां वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो झानो, चांद-भैरव के वंशज से उनके आवास पर मिलकर उन्हें वस्त्र देकर सम्मानित किया. [caption id="attachment_684732" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> शहीद स्थल पर पूजा करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन[/caption] इसके बाद मुख्यमंत्री सिदो कान्हू स्टेडियम पहुंचे, जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम से पहले सीएम ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हूल दिवस पर शहीदों को याद करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से ही अपने हक की लड़ाई लड़ता रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण भोगनाडीह में देखने को मिलता है. जहां के अमर शहीद सिदो कान्हू ने आदिवासी समाज के हितों के लिए अंग्रेजों से टकराते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी. [caption id="attachment_684733" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> समारोह को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन[/caption]
शहीदों की जन्मभूमि है झारखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड हमेशा से वीर शहीदों की धरती रही है. हमारे पुर्खे और पूर्वजों ने शोषण और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ लंबा संघर्ष किया. भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, चांद भैरव, फऊलो झानो, तिलका मांझी, नीलांबर पीतांबर जैसे हज़ारों वीरों ने अंग्रेजों के ख़िलाफ लड़ते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर किया. आने वाली पीढ़ी को इनकी वीरगाथाओं से रू-ब-रू करवाएं. सीएम ने कहा कि हर वर्ग के ध्यान में रखकर ही सरकार अपनी योजनाएं चला रही है.बच्चें पढ़ाई पर दे ध्यान, सरकार उठाएगी खर्च
सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलो में गुणवत्ता युक्त शइक्षा देने की दिशा में स्कूल ऑफ़ एक्सी लेंस की शुरुआत की है. यहां निजी स्कूलों की तर्ज़ पर गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जा रही है. इतना ही नहीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ विदेशों में उच्च शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी. बारिश के बीच आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए तत्पर है. प्रदेश में सड़कों की हालत बेहतर हुई है. बरहरवा से बरहेट हो या साहिबगंज से धनबाद, सड़कों पर कहीं भी गड्ढ़े नज़र नहीं आते. [caption id="attachment_684737" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> लाभुकों को स्वीकृति पत्र देते सीएम[/caption]
164 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम ने इस दौरान 16434.841 लाख रुपए की 616 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें 1571.277 लाख रूपये की 99 योजनाओं का उद्घाटन और 14863.564 लाख रूपये की 517 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें सदर अस्पताल साहिबगंज में जेन नेक्स्ट ई हॉस्पिटल सिस्टम, भोगनाडीह में फूलो झानो स्मृति पार्क और रांगा थाना का नवनिर्मित भवन शामिल है. इस मौके पर उन्होंने 12 करोड़ 80 लाख 27 हज़ार 900 रूपये की चेक व परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके अलावा चिकित्सकों और नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल से भोगनाडीह कार्यक्रम स्थल तक क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को टीवी देकर प्रोत्साहित किया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-guard-of-honor-given-to-cm-hemant-soren-at-barharwa-station/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : बरहरवा स्टेशन पर सीएम हेमंत सोरेन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर [wpse_comments_template]
Leave a Comment