Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती के निर्देश पर नगर प्रशासन ने शहर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर प्रशासक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्रीन होटल चौक से पटेल चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया. सड़क किनारे दुकान चला रहे दुकानदारों के कच्चा-पक्का निर्माण को जेसीबी से तोड़वा दिया गया. पूर्व में दिए गए आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. नगर प्रशासक ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क को जाम मुक्त बनाने के लिए डीसी के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अभियान में सीटी मैनेजर भावेश यादव, सहित नगर प्रशासन के जेई, कर्मी व नगर थाना की पुलिस के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीवीसी कर्मियों को दिलाई ‘फिट इंडिया’ की शपथ