Search

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने मरीज़ बनकर डॉ.रणविजय के निजी क्लिनिक पर दी दबिश

Subodh Singh Sahibganj : साहिबगंज सदर प्रखंड के पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और सोनोलॉजिस्ट डॉ.रणविजय के खिलाफ़ मिल रही शिकायतो को लेकर सिविल सर्जन ने 25 अगस्त को बड़ी कार्रवाई की. सिविल सर्जन डॉ.रामदेव पासवान ने चौक बाजार स्थित सोनोलॉजिस्ट डॉ.रणविजय के निजी क्लिनिक कौशल्या सेवा सदन पर दबिश दी. सीएस वहां मरीज बनकर पहुंचे और 900 रूपये जमा देकर मरीज़ों के साथ वेटिंग हॉल में बैठ गये. इस बीच जैसे ही डॉ.रणविजय अपने क्लिनिक पहुंचे. सिविल सर्जन को देखर हक्का बक्का रह गये.

डॉ.रणविजय पर बिफरे सिविल सर्जन

अपने निजी क्लिनिक में डॉ. रणविजय को देखकर सिविल सर्जन ख़ासे नाराज़ हुए. सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में महीनों से अलट्रासाउंड नहीं हो रहा है. डीसी और उन्होनें खुद सोनोलॉलिस्ट के नाते सदर अस्पताल में उन्हें अलट्रासाउंड करने की जिम्मेवारी दी थी. इसके बावजूद डॉ.रणविजय सदर स्पताल को छोड़कर अपने निजी क्लिनिक में मरीज़ों का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. सीएस ने उनकी क्लिनिक का क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी दी और सदर पीएचसी रवाना हो गये.

मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

सिविल सर्जन ने सदर पीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों से केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रणविजय की जानकारी ली. जब स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि डॉ.रणविजय 25 अगस्त को केन्द्र पहुंचे ही नहीं. सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ.रणविजय से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. स्पष्टीकरण के जवाब के बाद ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dc-held-a-review-meeting-of-the-schemes-implemented-by-the-technical-department/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने की तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp