डॉ.रणविजय पर बिफरे सिविल सर्जन
अपने निजी क्लिनिक में डॉ. रणविजय को देखकर सिविल सर्जन ख़ासे नाराज़ हुए. सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में महीनों से अलट्रासाउंड नहीं हो रहा है. डीसी और उन्होनें खुद सोनोलॉलिस्ट के नाते सदर अस्पताल में उन्हें अलट्रासाउंड करने की जिम्मेवारी दी थी. इसके बावजूद डॉ.रणविजय सदर स्पताल को छोड़कर अपने निजी क्लिनिक में मरीज़ों का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. सीएस ने उनकी क्लिनिक का क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी दी और सदर पीएचसी रवाना हो गये.मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
सिविल सर्जन ने सदर पीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों से केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रणविजय की जानकारी ली. जब स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि डॉ.रणविजय 25 अगस्त को केन्द्र पहुंचे ही नहीं. सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ.रणविजय से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. स्पष्टीकरण के जवाब के बाद ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dc-held-a-review-meeting-of-the-schemes-implemented-by-the-technical-department/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने की तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment