Sahibganj : साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ. अरविन्द कुमार ने शुक्रवार को सदर अस्पताल साहिबगंज का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, लैब, ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट का जायजा लिया. अटेंडेंस रजिस्टर, डॉक्टरों के ड्यूटी रोस्टर व अस्पताल में साफ-सफाई का मुआयना किया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व पारामेडिकल स्टाफ्स को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अस्पताल आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज उपब्ध कराने को कहा गया. इस मौके डीडीएम आईडीएसपी तौसिफ अहमद, जयराम यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान
Leave a Reply