Sahibganj : संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में 25 अगस्त को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन व आरबीएसके कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने की. इस दौरान सीएस ने कहा कि भारत सरकार ने कार्यक्रमों की समीक्षा में साहिबगंज ज़िला को लो परफॉर्मेंस में रखा है. सीएस ने टीबी सहित सरकार के निर्धारित 9 सूचकांक की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए एक महीने के अंदर सूचकांक के आधार पर सुधार लाने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ना ही किसी प्रकार का कोई बहाना सुना जाएगा. लक्ष्य की प्राप्ति तक सभी सतत प्रयास करते रहें. सीएस ने आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि पर नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सकों को उनके कार्य का माइक्रोप्लान तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ किरण माला, डीपीएम अनिमा किस्कू, आईडीएसपी डीडीएम मो तौसीफ अहमद, ज़िला वीबीडी सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा, डीसीएम अमित कच्छप, सोमनाथ सभी आरबीएसके चिकित्सक सहित अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-in-the-case-of-death-of-the-patient-the-deputy-commissioner-ordered-an-fir-against-the-doctor/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : मरीज़ के मौत मामले में उपायुक्त ने दिया डॉक्टर पर एफआईआर का आदेश [wpse_comments_template]
साहिबगंज : टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिले के खराब प्रदर्शन पर सिविल सर्जन ने ली क्लास

Leave a Comment