Sahibganj : साहेबगंज जिले के भोगनाडीह (बरहेट) में शुक्रवार को एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने हिस्सा लिया. सीएम ने राज्य की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 44 संकुल संगठनों को 10 करोड़ 50 लाख की सहायता राशि दी.
मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में झारखंड की 32 लाख से ज़्यादा महिलाएं सखी मंडलों और समूहों के जरिये कृषि और छोटे-छोटे व्यवसायों से जुड़कर अपनी आजीविका चला रही हैं.
महिलाओं को यह सहायता राशि रिवॉल्विंग फंड (RF), क्रेडिट लिंकेज, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) सहित अन्य योजनाओं के तहत दी जा रही है, ताकि वे वे अपने छोटे व्यवसायों, कृषि कार्यों और स्वरोजगार के अन्य क्षेत्रों में निवेश कर सकें.
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के इस प्रयास न केवल महिलाओं की आमदनी बढ़ा रही है, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिल रही है. उन्होंने महिलाओं के साहस, मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि यही असली बदलाव की प्रेरणा है.