Search

साहिबगंज : जनता दरबार में बरहेट पहुंचे सीएम, कहा – सुखाड़ प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है सरकार

Subodh Singh Sahibganj : बरहेट प्रखंड के एसएस हाई स्कूल में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 20 सितंबर को राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर चिंता जाहिर की. सीएम ने कहा कि 19 सितंबर को सुखाड़ की स्थिति से निपटने के साथ-साथ न्यूनतम 80 फ़ीसदी प्रभावित किसानों और मजदूरों तक ज़रूरी मदद पहुंचाने के लिए सारा दिन अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. सीएम ने कहा कि अधिकारियों जल्द ही इसके लिए कारगर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. ‘सलाम और जोहार’ से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सीएम ने ‘सरकार आपके साथ है’ कहकर अपना भाषण खत्म किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची से बरहेट आने के दौरान उन्होनें करीब से संथाल को देखा. सुखाड़ की समस्या से हालत चिंताजनक है. हेमंत ने कहा कि ‘मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी’. जनता दरबार में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें पचकटिया स्थित शहीद स्थल पर वीर शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू भी शामिल हुई. कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया. [caption id="attachment_424875" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/CM-SAMBODHAN-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> एसएस हाई स्कूल बरहेट में आयोजित जनता दरबार को संबोधित करते मुख्यमंत्री[/caption]

15618.40 लाख रूपये की योजना का शिलान्यास

जनता दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखंड में 15618.40 लाख रुपए की राशि की कुल 155 योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल से योजना मद के तहत 3 योजना, जिला परिषद साहिबगंज से 15 वे वित्त आयोग स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से 8 योजना, भवन प्रमंडल साहिबगंज से योजना मद के तहत एक, पथ प्रमंडल साहिबगंज से योजना मद के तहत एक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज से योजना मद के तहत 50 व जिला योजना कार्यालय साहिबगंज से आकांक्षी जिला मद के अंतर्गत 93 योजनाएं शामिल हैं. [caption id="attachment_424877" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/CM-SRADHANJALI-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> पचकटिया में सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि र्पित करते मुख्यमंत्री[/caption]

1092.12 लाख रुपए की 58 योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने 1092.12 लाख रुपए के राशि से बनी 58 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके तहत एनआरईपी साहेबगंज अंतर्गत डीएमएफटी मद से बनी 14 योजना और भूमि संरक्षण विभाग साहिबगंज द्वारा निर्मित 44 योजनाएं शामिल हैं.

जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में लोगों से संवाद किया. सीएम ने जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल संबंधित विभाग को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. [caption id="attachment_424879" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/CM-PUBLIC-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जनता दरबार में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़[/caption]

नियुक्ति पत्र, योजना के लाभ के साथ परिसंपति का किया वितरण

जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान 293 लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति वितरण किया गया. साथ ही साहिबगंज समाहरणालय अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर जिला स्थापना शाखा, साहिबगंज में 2 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत नव चयनित 13 सेविका/सहायिका को चयन पत्र, बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत 11 आवेदकों को नियुक्ति पत्र, मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2 आवेदकों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 3 लाभुक, दिव्यांग पेंशन योजना अंतर्गत 4 लाभुक को ऑन स्पॉट योजना का लाभ दिया. मुख्यमंत्री ने 3 बच्चों को अन्नप्राशन कराया. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2 लाभुकों को गृह प्रवेश, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत 133 लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी दिया गया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-health-of-the-minister-of-state-for-railways-deteriorated-could-not-go-to-the-birthplace-of-sidho-kanho/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : रेल राज्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, नहीं जा सके सिद्धो कान्हो की जन्मस्थली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp