alt="" width="300" height="200" /> एसएस हाई स्कूल बरहेट में आयोजित जनता दरबार को संबोधित करते मुख्यमंत्री[/caption]
15618.40 लाख रूपये की योजना का शिलान्यास
जनता दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखंड में 15618.40 लाख रुपए की राशि की कुल 155 योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल से योजना मद के तहत 3 योजना, जिला परिषद साहिबगंज से 15 वे वित्त आयोग स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से 8 योजना, भवन प्रमंडल साहिबगंज से योजना मद के तहत एक, पथ प्रमंडल साहिबगंज से योजना मद के तहत एक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज से योजना मद के तहत 50 व जिला योजना कार्यालय साहिबगंज से आकांक्षी जिला मद के अंतर्गत 93 योजनाएं शामिल हैं. [caption id="attachment_424877" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> पचकटिया में सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि र्पित करते मुख्यमंत्री[/caption]
1092.12 लाख रुपए की 58 योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 1092.12 लाख रुपए के राशि से बनी 58 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके तहत एनआरईपी साहेबगंज अंतर्गत डीएमएफटी मद से बनी 14 योजना और भूमि संरक्षण विभाग साहिबगंज द्वारा निर्मित 44 योजनाएं शामिल हैं.जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद
मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में लोगों से संवाद किया. सीएम ने जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल संबंधित विभाग को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. [caption id="attachment_424879" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> जनता दरबार में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़[/caption]
नियुक्ति पत्र, योजना के लाभ के साथ परिसंपति का किया वितरण
जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान 293 लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति वितरण किया गया. साथ ही साहिबगंज समाहरणालय अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर जिला स्थापना शाखा, साहिबगंज में 2 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत नव चयनित 13 सेविका/सहायिका को चयन पत्र, बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत 11 आवेदकों को नियुक्ति पत्र, मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2 आवेदकों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 3 लाभुक, दिव्यांग पेंशन योजना अंतर्गत 4 लाभुक को ऑन स्पॉट योजना का लाभ दिया. मुख्यमंत्री ने 3 बच्चों को अन्नप्राशन कराया. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2 लाभुकों को गृह प्रवेश, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत 133 लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी दिया गया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-health-of-the-minister-of-state-for-railways-deteriorated-could-not-go-to-the-birthplace-of-sidho-kanho/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : रेल राज्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, नहीं जा सके सिद्धो कान्हो की जन्मस्थली [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment