Search

साहिबगंज : कांग्रेस और झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Sahibganj : कैबिनेट में 1932 के खतियान को मंजूरी मिलने पर ज़िले में जश्न का सिलसिला 16 सितंबर को भी ज़ारी रहा. ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम की मौजूदगी में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं ने बरहरवा स्टेशन चौक पर आतिशबाज़ी कर खुशी का इज़हार किया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि ये झारखंडियों की ऐतिहासिक जीत है. 1932 के खतियान के साथ ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने वंचितों को उनका अधिकार देने का काम किया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, निताय सरकार, अश्विनी आनन्द, रंजीत टुडू, शक्ति नाथ अमन, संतोष झा, अनन्तलाल भगत, अब्दुल करीम, परवेज आलम, नसीम अख्तर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-gujarat-police-pasted-the-advertisement-at-the-house-of-the-accused-in-pranpur/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : गुजरात पुलिस ने प्राणपुर में आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp