Search

साहिबगंज : आज़ादी की गौरव यात्रा को लेकर कांग्रेस ने की बैठक

Sahibganj : आज़ादी की गौरवा यात्रा को सफल बनाने में जुटे कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां भी शुरु कर दी है. गौरव यात्रा और स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बरहरवा प्रखंड कांग्रेस की क बैठक 10 अगस्त को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया. बैठक में 11 अगस्त को गौरव यात्रा के रूट चार्ट पर चर्चा की गई. बताया गया कि 11 अगस्त को ज़िला कांग्रेस की गौरव यात्रा बड़ा दिग्घी से शुरु होकर बिंदुधाम पथ बरहरवा होते हुए झिकटिया चौक और पतना चौक होते हुए बरहरवा स्टेशन चौक पहुंचेगी. बैठक में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से 11 अगस्त को बड़ी तादाद में बड़ा दिग्घी चौक पहुंचने की अपील की गई. बैठक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार की गई. बताया गया कि प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार तिरंगा फहराएंगे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरक़त खान, रंजीत टुडू, प्रकाश टोप्पो, अश्विनी आनंद, संतोष झा, शाहनवाज नासिर, भोलानाथ महतो, मिठुन मंडल, निताय सरकार, दिलदार आलम, मो जावेद, छोटेलाल रमाणी, चंदन राम, तपेश्वर साह, गणेश साहा, नसीम अख्तर, थॉमस रॉबर्ट सहित दर्जनों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-district-congress-started-gaurav-yatra-padyatra-from-mirzachowki-to-sahibganj/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : जिला कांग्रेस ने शुरु की गौरव यात्रा, मिर्जाचौकी से साहेबगंज तक की गई पदयात्रा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp