Sahibganj : राजमहल विधानसभा के उधवा प्रखण्ड में प्रखण्ड मुख्यालय के सामने कांग्रेस नेताओं ने महंगाई चौपाल लगाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता उधवा प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष ऐनुल हक़ अंसारी ने किया. महंगाई चौपाल में साहेबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह राजमहल विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी अनुकूल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बेतहाशा महंगाई पर लोगों ने मोदी सरकार को जमकर कोसा. सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा है कि मोदी सरकार महंगाई का प्रतीक बन चुकी है. भविष्य में मोदी सरकार को महंगाई वाली सरकार के रूप में याद किया जाएगा. दूध दही अनाज तो छोड़िए कफ़न पर भी जीएसटी लगा दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा करके सत्ता में आई मोदी सरकार हर साल करोड़ों लोगों की नौकरी छीन रही है. प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष ऐनुल हक़ अंसारी ने कहा कि गरीब के घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है. कांग्रेस महंगाई को लेकर जनांदोलन करती रहेगी. कार्यक्रम में जिला महासचिव मो बदरुद्दीन, जिला महासचिव मतीउर रहमान, महबूब आलम मो आरिफ, कृष्णा कुमार, सनाउल हक़, अली हसन, संदीप घोष सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-deo-held-review-meeting-of-kasturba-gandhi-residential-school/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : डीइओ ने की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की समीक्षा बैठक [wpse_comments_template]
साहिबगंज : महंगाई चौपाल में कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के लिए मोदी सरकार को कोसा

Leave a Comment