Search

साहिबगंज : कांग्रेसियों ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह का पुतला फूंका

एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड पर जताया विरोध, भाजपा पर आदिवासियों के अपमान का लगाया आरोप
Sahibganj : मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी व्यक्ति पर हुए पेशाब कांड के विरोध में गांधी चौक पर कांग्रेस नेताओं ने बुधवार 5 जुलाई को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. प्रदर्शन की अगुवाई करते हे ज़िलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर अहंकारी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है. यह घटना भाजपा शासन में आदिवासियों को प्रताड़ित और अपमानित करने की पराकाष्ठा है. [caption id="attachment_689409" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/PUTLA-NAAREBAAZI-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते कांग्रेस नेता[/caption] इस मौके पर अनुकूल मिश्रा, मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, अशोक पासवान, नित्यानंद गुप्ता, सरफ़राज़ आलम, हीरालाल साह, भोलानाथ महतो, रंजीत टुडू, रामसिंगार ओझा, विनोद वर्मा, कज्जाफी बिन मुर्शाद, रफाजुल अहमद इखलाक नदीम, निताय सरकार, मो.रियाज़, सद्दाम हुसैन, सब्दुल अंसारी, परवेज आलम, प्रेम बबलू सोरेन, मुन्ना यादव, प्रकाश टोप्पो, संजीव हेम्ब्रम, सुभजीत मिश्रा सहित दर्जनों कांग्रेसी शामिल थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-malda-drm-inspected-sahibganj-station-area/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : मालदा डीआरएम ने साहिबगंज स्टेशन क्षेत्र का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp