Search

साहिबगंज : गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मोदी सरकार के ख़िलाफ़ की नारेबाज़ी

Sahibganj : देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, विकराल होती बेरोज़गारी और जीएसटी में की गई बढोतरी के विरोध में पाकुड़ में भी कांग्रेसियों ने हल्ला बोला. देशव्यापी प्रदर्शन के तहत 5 अगस्त को जिला कांग्रेस कमिटी ने गांधई प्रतिमा के समक्ष धरना देकर केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. धरना का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही खत्म करने की नीति के तहत काम कर रही है. देश में यही हालात रहे तो गरीबी और बेरोजगारी के चलते लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे. अनुकूल मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार की इन नीतियों के कारण देश 20 साल पीछे चला गया. इस सरकार के अहंकार के कारण लोकतंत्र अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. कांग्रेस सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ़ नहीं बल्कि इस देश के लोकतंत्र को बचाने की भी लड़ाई लड़ रही है. सरकार के नीतियो पर सवाल उठाने पर विपक्ष के नेताओं के ख़िलाफ ईडी जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तकत संघर्ष करती रहेगी. नगर थाना पुलिस ने धरना दे रहे नेताओं गिफ्तार किया और थाने से पीआर बाउंड भरा कर छोड़ दिया गया. धरना में जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, अनिल ओझा, सरफ़राज़ आलम, मो सलाउद्दीन, मुन्ना यादव, अनिता देवी, पूनम किरण चौरसिया, उषा देवी, रुधिया देवी, प्रेम बबलू सोरेन, पोरिमा निर्धा, मनीष देवी, संतोष स्वर्णकार, ब्रजेश झा, सुधीर कुमार झा, सब्दुल अंसारी सहित दर्जनों शामिल थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-new-civil-surgeon-inspected-all-the-community-health-centers-in-the-district/">यह

भी पढ़ें :  साहिबगंज : नए सिविल सर्जन ने जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp