Search

साहिबगंज : दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sahibganj : Dumka साहिबगंज/दुमका (Sahibganj/Dumka)- श्रावण महीने की दूसरी सोमवारी पर जिले के शिवालयों में भक्तों की सैलाब उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया. वहीं जिले के प्रसिद्ध शिवगादी मंदिर में देर रात से ही कांवरियों का जत्था पहुंचने लगा. पश्चिम बंगाल के फरक्का में गंगा नदी से जल लेकर सैंकड़ों की संख्या में कांवरिए शिवगादी पहुंचे. कतार में खड़े होकर कांवरियों ने बारी-बारी से भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. गंगा नदी से जल लेकर आने वाले कांवरियों के लिए रास्ते में जगह-जगह सेवा शिविर भी लगाए गए थे. शिविर में गर्म पानी, चाय, नाश्ता, भोजन और दवाओं की व्यवस्था थी. बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ा कांवरियों का सैलाब [caption id="attachment_368869" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/basukinath-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> बाबा बसुकीनाथ में कांवरियों की भीड़[/caption] दुमका जिले के बासुकीनाथ मंदिर में दूसरी सोमवारी पर कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. 24 जुलाई की देर रात से ही कांवरिए शिवगंगा तालाब में स्नान कर कतार में खड़े हो गए. डीसी रविशंकर शुक्ला खुद रुट लाइन का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश देते नजर आए. अधिकारियों से उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से विनम्रता से पेश आएं तथा सुविधाओं का पूरा ख्याल रखें. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो. श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा के किनारे तैनात की गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=368438&action=edit">यह

भी पढ़े : साहिबगंज : कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर चर्चा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp