श्रद्धालुओं ने भगवान भोले को जल अर्पण कर की परिजनों के सुख-शांति की कामना
Sahibganj : सावन की चौथी सोमवारी को जिले के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को जल अर्पण कर अपने परिजनों की सुख-शांति की कामना की. चौक बाजार स्थित कालेश्वर धाम मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर, जैप नाइन भोले नाथ मंदिर, लॉन्च घाट के मुक्तेश्वर धाम मंदिर सहित सभी मंदिरों में दोपहर बाद तक पूजा अर्चना हुई. मंदिर परिसर के आसपास फल, फूल व फूल माला की दुकानें सजी. जिससे मेले सा माहौल बना. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/sahibganj-dc-reviewed-prison-security-in-the-meeting/">:साहिबगंज : डीसी ने बैठक में की कारा सुरक्षा की समीक्षा [wpse_comments_template]
Leave a Comment