Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र के बालेडीह गांव के पास तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक का नाम होपना किस्कू है. 22 वर्षीय होपना किस्कू बोरियो हाट से खरीदारी करके बिशनपुर अपने घर जा रहा था. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक एक तेज़ रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दिया. ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से घायल युवक को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. बोरियो पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-organized-disability-checkup-camp-at-borio-brc-building/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो बीआरसी भवन मे दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]
साहिबगंज : मोटरसाइकिल के चपेट में आकर साइकिल सवार हुआ घायल
















































































Leave a Comment