Sahebganj : तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली बड़ी भागियामारी में रविवार की सुबह 9 बजे घरेलू विवाद में एक पति ने ससुराल में जाकर पत्नी को गोली मार दी. जिससे उसका पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी. इसके पूर्व 2 बाइक पर अपने 3 साथियों के साथ पहुंचे पति ने ससुराल पहुंच गाली गलौज शुरू करते हुए ससुर को ढूंढने की कोशिश की. इस दौरान बड़े साले ने बहनोई को रोकने की कोशिश की तो उसे हथियार के बट से मार कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे छोटे साले को भी हथियार के बट से घायल कर दिया. जैसे ही पत्नी वहां पहुंची उसने पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद सभी फरार हो गए. इधर परिजनों व ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पिता शिवजी गुप्ता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 2019 में मुंगेर, जमालपुर, नया गांव में सीआईएसएफ जवान लाल बहादुर शाह के साथ हुई थी. शादी के बाद उनकी पुत्री को दामाद केरल लेकर गया था. पुत्री को 2 वर्ष का पुत्र भी है. केरल में दामाद ने उनकी पुत्री के साथ कई बार मारपीट की. उन्होंने दामाद को माफ कर दिया. फिर 6-7 बार मारा पीटा. कान का पर्दा फाड़ दिया. तब मजबूरन दामाद के खिलाफ साहिबगंज कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का केस करना पड़ा. मामले में नगर थाना में 75/20 के तहत कांड संख्या दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस में उसके दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस दौरान उन्हें जेल से भी धमकी मिलती रही. उन्हें किसी ने बताया कि उनकी हत्या कराने के लिए दामाद ने जेल में किसी को 5 लाख देने की बात कही है. आप सावधान व सतर्क रहिएगा. इस दौरान दामाद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जिसके बाद उसने उनपर मारपीट का झूठा केस नगर थाना में कराया. इसे भी पढ़ें–
आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-one-injured-three-detained-in-parking-dispute-in-rameshwaram-city/">आदित्यपुर : रामेश्वरम सिटी में पार्किंग विवाद में मारपीट, एक घायल, तीन हिरासत में
गोली मारकर सभी हो गये फरार
रविवार को उनका दामाद उन्हें ही गोली मारने आया था. घर पर नहीं मिलने पर उनकी बेटी को गोली मार दी. इसके बाद सभी फरार हो गये. उन्होंने मामले में नगर थाना पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही दामाद के केस संख्या 85/22 के आईओ पर रुपया मांगने का आरोप लगाया. इधर घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन घायल को पश्चिम बंगाल के मालदा लेकर गए हैं, जहां इलाज चल रहा है. वहीं सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई जगह छापेमारी की. हालांकि पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर कांड के आईओ एएसआई श्रीप्रसाद ने पैसा मांगने के आरोप पर बयान देने से इंकार कर दिया. इसे भी पढ़ें–
सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-kolhan-commissioner-took-stock-of-the-governors-arrival-site/">सरायकेला : राज्यपाल आगमन स्थल का कोल्हान आयुक्त ने लिया जायजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment