Search

साहिबगंज : खनन घोटाले में दाहू यादव का भाई सुनील यादव गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Sahibganj : बहुचर्चित खनन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ईडी की गिरफ्त से फरार आरोपी दाहू यादव के भाई सुनील यादव उर्फ फिरोज यादव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. खनन घोटाले में जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव को भी ईडी ने आरोपित बनाया है. 25 अगस्त की देर रात को तीन थाना की पुलिस ने सुनील यादव के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि दाहू यादव का पिता पशुपति यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर रांची जेल में रखा है. साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध उत्खनन व परिवहन मामले की जांच ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां कर रहीं हैं.

सुनील यादव को पुलिस रातोरात ले गई रांची

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात को तीन थाना की पुलिस को लेकर मुफस्सिल थाना के शोभनपुर भट्टा गांव का रहने वाला दाहू यादव के आवास पर पहुंची. जहां दाहू यादव तो नहीं पकड़ाया लेकिन अ‌वैध खनन का आरोपित दाहू यादव का भाई जिला परिषद अध्यक्ष सुनील यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुनील यादव की तलाश ईडी को भी है और सीबीआई भी इससे पूछताछ कर सकती है. सुत्र बताते हैं कि सुनील यादव को जिला पुलिस रातोंरात लेकर रांची चली गई है, जहां इसे ईडी के हवाले किया जा सकता है.

दाहू यादव को तलाश रही ईडी, नहीं मिल रहा लोकेशन

ईडी की गिरफ्त से फरार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा निवासी पानी जहाज संचालक दाहू यादव उर्फ राजेश यादव का भाई सुनील यादव उर्फ फिरोज यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष है. ईडी ने बेनामी संपत्ति मामले में संलिप्त दाहू यादव, उसके पिता पशुपति यादव, दाहू के भाई सुनील यादव, दाहू के पुत्र राहुल यादव को अभियुक्त बनाया है. शुरुवाती दौर में ईडी ने समन भेजने के बाद दाहू यादव एक बार ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए गया था लेकिन अपनी माता की बीमारी का बहाना बनाकर भाग गया. ईडी आज तक उसे खोज रही है. इधर इसी मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दाहू यादव के घर की कुर्की-जब्ती भी हो चुकी है. ईडी की ओर से दाहू यादव और उसके पुत्र राहुल यादव को कई बार समन भेजा गया लेकिन वह ईडी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है.

ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है सीबीआई

मालूम हो कि झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को यहां के अवैध खनन की जांच का आदेश दिया है. आदेश मिलते ही सीबीआई की सात सदस्यीय टीम 24 अगस्त को साहिबगंज पहुंच कर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु कर दी है. सीबीआई के यहां कैंप करने के बाद साहिबगंज पुलिस भी रेस हो चुकी है. इधर, नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में शिकायत कर्ता विजय हांसदा, मारपीट और गाली गलौज करने मामले में अभियुक्त सुबेस मंडल, विजय हांसदा के वकील और डीएमओ विभूति कुमार नींबू पहाड़ का अ‌वैध खनन का कागजात लेकर सीबीआई की टीम के पास पहुंचे. सीबीआई की टीम 25 अगस्त की देरशाम तक सर्किट हाउस में बने अस्थायी कार्यालय में इन लोगों से पूछताछ की. मालूम हो कि इसी मामले में ग्राम प्रधान सह शिकायतकर्ता विजय हांसदा ने आठ लोगों के खिलाफ एसटी-एससी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ पानी जहाज संचालक दाहू यादव का भी नाम है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-cbi-questioning-subesh-mandal-in-illegal-mining-case-of-one-thousand-crores/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : एक हजार करोड़ के अवैध माइनिंग मामले में सुबेश मंडल से सीबीआई की पूछताछ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp