Search

साहिबगंज : डीसी ने लोगों से की आभा आईडी कार्ड बनवाने की अपील, एक क्लिक में होगी आपकी हेल्थ डिटेल

Sahibganj : जिले के उपायुक्त राम निवास यादव ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जिले के लोगों से आभा आईडी कार्ड बनवाने की अपील की है. उपायुक्त ने बताया कि आभा कार्ड जिले में बनना शुरू हो चुका है. आभा कार्ड नज़दीकी अस्पताल, हेल्थ केयर सेंटर, हेल्थ सब सेंटर और अन्य सरकारी अस्पताल और आयुष्मान भारत से पंजीकृत किसी भी अस्पताल में संपर्क कर बनाया जा सकता है. एएनएम, सहिया, सीएचओ डाटा ऑपरेटर, स्वास्थ के फ्रंटलाइन वर्कर की मदद से भी यह कार्ड बनाया जा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड से मोबाईल नंबर जुड़ा होना चाहिए. क्या है आभा आईडी कार्ड आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरु किया है. जिसके तहत सभी नागरिकों का आभा आईडी कार्ड बनाया जाना है. इसमें लोगों का स्वास्थ्य से संबंधित पूरा डाटा और स्वास्थ्य विवरण रहेगा. इस कार्ड के जरिए अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटल तौर पर अस्पताल, क्लीनिक और बीमा कंपनियों के साथ शेयर किया जा सकता है. आपने कहां-कहां इलाज़ कराया है, आपको इससे पहले क्या परेशानियां थी, आपने क्या-क्या दवाइयां ली है, आदि जैसी जानकारी इस कार्ड में रहेगी. इससे इलाज़ के लिए सारे कागजातों को साथ रखने की ज़रूरत नहीं होगी. बस 14 अंको वाली आभा कार्ड से आपकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टर को एक क्लिक में हासिल हो जाएगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-congress-held-a-meeting-regarding-the-pride-of-independence/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : आज़ादी की गौरव यात्रा को लेकर कांग्रेस ने की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp