Search

साहिबगंज : सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक, सड़क दुर्घटनाओं की हुई एनालिसिस

Sahibganj : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 29 जुलाई को सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न गतिविधियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई. सड़क दुर्घटना के एनालिसिस पर चर्चा की गई. जहां बताया गया कि इस वर्ष अब तक 42 सड़क दुर्घटना से 26 लोगों की मृत्य हुई. जिसमें बोरियो थाना अंतर्गत सबसे अधिक 07 मृत्यु हुई है. बोरियो के हरिंचड़ा मोड़ को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां उपायुक्त ने लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया. 297 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड,  वसूला गया 75लाख 91हज़ार 552 रूपये जुर्माना किन-किन वाहनों से दुर्घटनाएं सबसे अधिक हुई है, इसकी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रेशर हॉर्न, बीम लाइट और डिफ़ॉर्मेशन मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने ज़िले में उपलब्ध सभी 108 वाहन और अन्य एम्बुलेंस की स्थिति जानी. बताया गया कि ज़िले में ग्यारह 108 एम्बुलेंस कार्यरत है. हिट एंड रन मामले में दो मामलों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेंडिंग है. उपायुक्त ने इन दोनों के अलावे ऐसे मामलों का रिपोर्ट  ससमय देने का निर्देश दिया ताकि उनके आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजे की रकम मिल सके. बताया गया कि जनवरी से जून तक सड़क सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में 297 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गये. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ओवरलोडिंग से संबंधित 87, बिना हेलमेट चला रहे 61 लोगों का चालान काटा गया. इसके साथ कुल 702 चालान इश्यू किया गया है. इस दौरान 75 लाख 91 हज़ार 552 रुपए का कुल जुर्माना भी वसूला गया है. उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों से जांच अभियान चलाकर ब्रेथ एनलायजर के माध्यम से लगातार जांच करते रहने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल विभाग, एनएचएआई के अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-game-of-illegal-operation-of-stone-laden-vehicles-continues-at-barharwa-risod-check-post/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहरवा रिसोड चेक पोस्ट पर ज़ारी है स्टोन लदे वाहनों के अवैध परिचालन का खेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp