Sahibganj : नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के बिजली घाट पर घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त राम निवास यादव ने घाट पर बनाए गए विभिन्न स्टॉल का फीता काटकर घाट पर हाट कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपायुक्त ने घाट पर लगाये सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. घाट पर हाट के तहत मिट्टी के उत्पाद, जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी कैफे और पलाश ब्रांड के तहत निर्मित वस्तुएं, बैंगल, खिलौने, आरसीटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल लगाए गए. दुकानदार और कलाकारों की सराहना करते हुए डीसी ने कहा कि ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे लोगों तक यह आकर्षक कलाकृति पहुंचे. डीसी ने जूट से बने हस्त निर्मित उत्पाद और पटसन से बनी तस्वीर की सराहना भी की. बिजली घाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत लगाए गए फोटो बूथ पर डीसी रामनिवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपनी तस्वीर खिंचाई. यह फोटो बूथ बिजली घाट और मुक्तेश्वर घाट पर लगाया गया है. इस मौके पर उपायुक्त समेत उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष भी मौजूद थे. नमामि गंगे समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, उद्योग विभाग से चंद्रशेखर शर्मा, संदीप कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार भी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-office-of-public-prosecution-running-in-two-rooms-a-cupboard-full-of-documents-being-kept-in-the-verandah/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : दो कमरो में चल रहा लोक अभियोजन का कार्यालय, बरामदे में रखे जा रही दस्तावेज़ों से भरी आलमारी [wpse_comments_template]
साहिबगंज : बिजली घाट पर ‘घाट पर हाट’ कार्यक्रम का डीसी ने किया उद्घाटन, स्टॉल पर उमड़ी लोगों की भीड़

Leave a Comment