Search

साहिबगंज : डीसी ने बड़हरवा चेकनाका का किया निरीक्षण, सख्त जांच का आदेश

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने शनिवार को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के फुटानीमोड़ चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वाहन चेकिंग की लॉगबुक, सीसीटीवी कैमरों आदि को बारीकी से देखा. वहां मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. कहा कि बाहर से आने वाले और इधर से जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच करें. माइनिंग से जुड़े वाहनों पर विशेष नजर रखें. माइनिंग में अंकित समय से अगर तीन-चार घंटे बाद वाहन इसी इलाके में रहें, तो उन पर तुरंत कार्रवाई करें. पत्रकारों से बातचीत में डीसी ने कहा कि यह नियमित जांच है. कहा कि चेकनाका के आसपास के छोटे-छोटे रास्तों से वाहनों का परिचालन अवैध रूप होने पर इसकी सूचना तुरंत पदाधिकारी को दें. ऐसे वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  उस पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी,साथ ही श्री सती ने फुटानीमोड चेकनाके के आस पास के इलाके की जाँच पड़ता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp