Search

साहिबगंज : डीसी ने सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनियमितता पर जताई नाराजगी

Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने गुरुवार को जिला के महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खनन, श्रम, खाद्य विभाग व सिविल सर्जन कार्यालय का गहन निरीक्षण कर कार्यप्रणाली का जायजा लिया.कई अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. सबसे पहले श्रम विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने श्रमिकों के पंजीकरण, योजनाओं के क्रियान्वयन और पंजी संधारण से संबंधित दस्तावेजों को देखा. कहा कि योजनाओं का लाभ योग्य श्रमिकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.उपायुक्त ने विशेष रूप से निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों के पंजीकरण और आवेदनों के निष्पादन की गति को तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पात्र श्रमिकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, ताकि उनका आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके. यह भी पढ़ें ;गोड्डा">https://lagatar.in/godda-now-permission-will-have-to-be-taken-from-the-council-before-building-a-house-in-the-city/">गोड्डा

: शहर में अब मकान बनाने से पहले परिषद की लेनी होगी अनुमति  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp