Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित वृद्धाश्रम. सखी वन स्टॉप सेंटर. चाइल्ड हेल्पलाइन. स्वाधार गृह, ब्लाइंड स्कूल, बालगृह का निरीक्षण किया. उन्होंने बालगृह में बच्चों से मिलकर उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. विभाग के पदाधिकारी को बालगृह के बच्चों के माता-पिता से संपर्क करने व उनकी सूचना नहीं मिलने की स्थिति में उनके एडॉप्शन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. आरईओ के कार्यपालक अभियंता को भवन की मरम्मत व बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए प्राक्कलन बनवाने का निर्देश दिया. वहीं, स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान उसका नाम बदलकर स्नेह स्पर्श वृद्ध आश्रय करने की बात कही. वहां रह रहे लोगों को शारीरिक क्षमता के अनुसार छोटे-छोटे कार्यों में उनकी भागीदारी बनाए रखने को कहा, ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता समेत सभी संस्थाओं के कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के दो बैंक खाते आयकर विभाग ने किए फ्रिज