Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने मंगलवार अपने कार्यालय में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए जा रहे 127 आंगनबाड़ी केंद्रों व जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत बन रहे 45 आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की जानकारी ली. संबंधित पदाधिकारी को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए समय पर पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका के रिक्त पदों की भी जानकारी ली. कल्णपदाधिकारी ने बताया कि रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रकिया जारी है. इस डीसी ने कहा कि चयनित सहायिका और सेविका को 26 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीसी ने समर एप पर डेटा एंट्री की प्रगति की भी जानकारी ली. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समर एप पर सभी डेटा को समय पर अद्यतन और सत्यापन सुनिश्चित करें. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, सभी बीडीओ, महिला पर्यवेक्षिका व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : पेसा">https://lagatar.in/gram-sabha-of-tribals-will-be-empowered-by-pesa-law-committee/">पेसा
कानून से आदिवासियों की ग्रामसभा सशक्त होगीः समिति हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
साहिबगंज : डीसी ने की समाज कल्याण की समीक्षा, आंगबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

Leave a Comment