Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बुधवार को बाइक से शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने शहर में नगर परिषद् की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने घोघी में बन रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, छोटे-बड़े नालों की सफाई, जलापूर्ति योजना, अमृत 2.0 के अंतर्गत किए जा रहे किदवई पथ तालाब का जीर्णोद्धार, जयप्रकाश नगर और दहला जैसे निचले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को कार्यों में सुधार के निर्देश भी दिए. समाहरणालय के समीप खाली पड़ी जमीन में पार्क बनाने की बात कही. वहीं, साहिबगंज कॉलेज के सामने की भूमि को चौपाटी के रूप में विकसित करने, शहर में महिलाओं के लिए अलग टॉयलेट का निर्माण करने, राहगीरों के बैठने की व्यवस्था आदि के संबंध में जरूरी निर्देश दिए. मौके पर नगर परिषद के प्रशासक सोमा खण्डैत, सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता, जेई, सफाई प्रभारी, सफाई एजेंसी आकांक्षा के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
डीसी ने की विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को निर्देश
Sahibganj : डीसी हेमंत सती ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय सभागर में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, उधान, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, जेटीडीएस, जेएसएलपीएस, मनरेगा, एसबीएम जेजेएम सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने व लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी चंद्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा, जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक मो. मार्टिन तारीक, जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी सुधीर कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : मेनहर्ट घोटाला: हाईकोर्ट ने खारिज की सरयू राय की क्रिमिनल रिट
Leave a Reply