Sahibganj : साहिबगंज के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने रविवार को विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में पोस्टल बैलेट पेपर से चल रही होम वोटिंग का जायजा लिया. उन्होंने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के 85+ वर्ष के वरिष्ठ मतदाता अंजनी कुमार सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें पुष्प देकर लोकतांत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया. डीसी ने माइक्रो आब्जर्वर व पीठासीन पदाधिकारी को होम वोटिंग से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज में बनाए जा रहे रिसीविंग सेंटर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही समाग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया.
इस बीच ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग का काम भी रविवार को शुरू हो गया है. बरहेट(एसटी) सीट के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु व जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने सीयूबीयू व वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विधायक फंड से गोमो में जमुनिया नदी घाट पर बनी सीढ़ी ढही
Leave a Reply