Sahibganj : साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को तालझारी प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़िया गांवों का दौरान किया. उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, तालझारी बीडीओ पवन कुमार व परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू भी थे. अधिकारियों की टीम ने संथाली सालगाछी पंचायत के धोगडा पहाड़िया गांव पहुंचकर सरकारी योजनाओं की स्थिति की जायजा लिया. आदिम जनजाति के महिला-पुरुषों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली. डीडीसी ने गांव में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, आवास, खेल मैदान समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. पीएम जन मन आवास योजना, एसबीएम समेत अन्य योजनाओं का भी हाल जाना. आवास से संबंधित लंबित योजनाओं का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को काम में तेजी लाकर जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.
डीडीसी ने बताया कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जन मन आवासीय योजना के 472 लाभुकों का प्रथम किस्त का भुगतान किया. साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच 67 साइकिल, 110 लोगों को अनाज के पैकेट, पांच लोगों को धोती-साड़ी, जेएसएलपीएस समूह को 12 लाख रुपए का चेक, पीएम आवास के लाभुकों को प्रथम किस्त के 30 हजार रुपए का चेक सौंपा गया. टीम ने सालगाछी बड़ा दुर्गापुर पंचायत के डांगाटोक पहाड़, जोकानी मार्को, जोकानी बेड़ो, वास्को पहाड़, भोगा पहाड़, तेलटोक पहाड़, बंगा पहाड़िया, लेबामाको पहाड़, मास्केपु पहाड़, अतर बिट्टा पहाड़, गौड़गा पहाड़, बगड़िया पहाड़, परते पहाड़, कोमोगोंडा पहाड़, ग्वाली पहाड़, सालगच्छी पहाड़ समेत14 गांवों के पहाड़िया समुदाय के लोगों के बीच 400 कंबल का वितरण किया.
यह भी पढ़ें : कैफोर्ड हाउस: झारखंड के मुख्यमंत्रियों का आवास, जिसका बदलने वाला है इतिहास
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3