Sahibganj : साहिबगंज डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को जिले के कई पहाड़िया गांवों का दौरा किया.उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति का भी जायजा लिया. इस दैरान डीडीसी ने मंडरो प्रखंड के करम पहाड़, कोड़ेपाड़ा पहाड़ व बोरियो प्रखंड के दुले पहाड़ व बिजुलिया पहाड़ के आदिम जनजाति महिला-पुरुषों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना. इन गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य, सड़क, राशन, आवास, खेल मैदान व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. पीएम आवास, जनमन योजना, एसबीएम सहित अन्य योजनाओं का भी हाल जाना. उन्होंने पहाड़िया समुदाय के सैंकड़ों महिला-पुरुषों के बीच कंबल व फलदार पौधों का वितरण किया. युवाओं की टीम को फुटबॉल भी दी.
इस दौरान डीडीसी ने ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुर्गी, बकरी, बतख, सुअर पालन, मत्स्य पालन, बांस की खेती करने व फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए ग्रामीणों से आवेदन देने को कहा. उन्होंने साहिबगंज प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय का भी जायजा लिया. मौके पर उनके साथ आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह, एसडीओ गौरव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अरुण भोक्ता, मनरेगा डीपीओ सुमित चौबे, ग्राम प्रधान सुरजा पहाड़िया, मंगला पहाड़िया, एसबीएम आशीष यादव व ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : घुसपैठ और धर्मांतरण राज्यहित के लिए खतरनाकः रघुवर दास