Search

साहिबगंज : अर्धनिर्मित मकान में मिला 8 साल की बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका

जांच को दुमका से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम

Sahibganj : बड़हरवा थाना क्षेत्र के रानीग्राम गांव के बागती टोला में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची का शव एक अर्ध निर्मित मकान से बरामद किया गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार की सुबह राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी व बड़हरवा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है. दुमका से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. बड़हरवा के पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने का कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा. इधर, बच्ची की मां ने बताया कि वह बुधवार की शाम बड़हरवा हाट गई थी, लौटने पर शाम करीब साढ़े सात बजे उसने बच्ची को खेलते हुए देखा था. लेकिन उसके बाद बच्ची घर नहीं लौटी. काफी देर होने पर मां आसपास में पूछताछ की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह जीवन बागती के अर्धनिर्मित मकान में बच्ची का शव पड़ा मिला. मां ने आशंका व्यक्त की कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर वहशियों ने उसे जान से मार दिया और शव को अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास मौके पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp