Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र के डुमरिया लेगो टोला में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया. युवक की पहचान बिंदरी बंदर टोला निवासी मंगला पहाड़िया (40 वर्ष) के रूप में की गई. मंगला की पत्नी गांगी पहाड़िन ने पुलिस को बताया कि उसका पति बुधवार की दोपहर बच्चे का सामान खरीदने बोरियो बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. उसके पास एक हजार रुपए थे. गांगी ने बताया कि बाजार से बच्चे का सामान लेकर लौटने के क्रम में वह डुमरिया इलेवन स्टार क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल मैच देखने लगा. गुरुवार की सुबह झाड़ियों में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली. इधर, बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस के अनुसार मंगला पहाड़िया के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इससे यह अंदेशा है कि डंडा व पत्थर से मार कर उसकी हत्या की गई होगी. पत्नी ने बताया कि मंगल पहाड़िया बांस का कारोबार करता था. बांस काट कर साइकिल पर लाद कर वह बोरियो हाट में बेचता था. गांव में बांस काटने को लेकर ग्रामीणों के साथ उसका झगड़ा भी हुआ था. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-babulal-visited-many-puja-pandals-of-dhanwar-took-blessings-of-maa-durga/">गिरिडीह
: बाबूलाल ने धनवार के कई पूजा पंडालों का किया भ्रमण, लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद [wpse_comments_template]
साहिबगंज : बोरियो में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव

Leave a Comment