मध्य विद्यालय पुलिस लाइन एवं मध्य विद्यालय सकरी गली में वर्ग नौंवी और दसवीं में ले सकते हैं नामांकन
Sahibganj : साहिबगंज जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. दुर्गानन्द झा ने 18 जुलाई को कार्यालय आदेश जारी करते हुए मध्य विद्यालय सकरीगली साहिबगंज एवं मध्य विद्यालय पुलिस लाइन बोरियों में वर्ग नवम एवं दशम में नामांकन का आदेश जारी का दिया. डीईओ ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्लस 2 बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली साहिबगंज एवं उत्क्रमित प्लस 2 आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया साहिबगंज को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने के कारण विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रहने वाले छात्र छात्राओं का वर्ग नवम एवं दशम में नमांकन नहीं हो पा रहा है. इस परेशानी को देखते हुए उक्त दोनों स्कूलों में नामांकन के आदेश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा उम्मीद है कि दोनों स्कूलों को जल्द ही उत्क्रमित कर दिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/sahibganj-woman-scorched-by-stove-fire-while-cooking/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : खाना बनाते समय चूल्हे की आग से झुलसी महिला [wpse_comments_template]
Leave a Comment