Search

साहिबगंज : जिले के 37 चयनित छात्रों को उपायुक्त ने दिये टैब

Sahibganj : नीति आयोग की आकांक्षी जिला योजना के तहत 16 सितंबर को टाउन हॉल स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय में ज़िले के 37 छात्रों के बीच डीसी राम निवास यादव ने टैब वितरित किया. कोचिंग संस्थान आकाश और बायजूज की टीम और जिला शिक्षा परियोजना के समन्वय से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयरी कर रहे चयनित 37 छात्रों को ये टैब दिया गया. इसके लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई थी. इन बच्चों को आकाश और बायजूज इंस्टीट्यूट द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्स उपलब्ध कराते हुए क्लासेस दिया जाएगा. अनुमंडलीय पुस्तकालय साहिबगंज में ही यह क्लास ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से चलायी जाएगी. डीसी ने बच्चों से कहा कि तकनीक की बदौलत आज गांव में बैठा कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकता है. तरक्की के इस दौर में ऑनलाइन कोर्सेज की उपलब्धता ने शिक्षा को सुलभ बनाने के साथ-साथ इसे इसकी पहुंच आसान भी कर दी है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए ईमानदारी, निरंतरता व प्रतिबद्धता का मूल मंत्र याद रखने को कहा. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, आकाश व बायजूज के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-a-pile-of-garbage-removed-from-near-borio-chc/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो सीएचसी के समीप से हटाया गया कचरे का ढ़ेर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp